महोबा जर्जर भवन में कराया गया सहकारी क्रय बिक्रय केन्द्र के चुनाव का नामांकन

0
https://youtu.be/s9qIx746Gco

महोबा जनपद के चरखारी क्रय बिक्रय के चुनाव की नामांकन प्रतिक्रिया वर्षों पूर्व बनी नगर के ज्येन्द्र नगर बार्ड में स्थित क्रय बिक्रय के जर्जर भवन में नायब तहसीलदार अभय प्रताप सिंह की देखरेख मे नामांकन प्रतिक्रिया चल रही जबकि छत से बड़े बड़े पलस्तर गिर रहे पूरा भवन जर्जर एवं क्षतिग्रस्त है जिसमें किसी भी क्षण कोई अनहोनी होने की आशंका है नाम मात्र के दरवाजे लगे हैं जिसके नीचे प्रत्याशी ,समर्थक , सपोर्टर बैठे है जबकि छत से लटक रहे पलस्तर कभी भी गिर सकते है और घटना घट हो सकती है वही भवन के दरवाजे टूटे पडे है पडोसी अशोक महाराज ने बताया कि भवन कई वर्षों से जर्जर है सहकारी क्रय विक्रय समिति के सचिव ने बताया कि जर्जर भवन के बारे में विभाग उच्चधिकारियों को कई बार लिखित रूप से अवगत करा चुका है ।
गौरतलब है कि क्रय विक्रय समिति चरखारी में आज नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसके अन्तर्गत कुल 15 नामांकन किये गये ऐंचाना में 1, कुलपहाड़ प्रथम में 1 , कुलपहाड़ दितीय में 1, गुढ़ा में 1, गोरखा रिक्त , धनुषधारी साधन सहकारी समिति 1 , बम्होरी कला 1 , बमरारा में1, रिवई में1, सूपा में 1 , व्यकितगत सीट में 5 नामांकन किये गये मौके पर धनुषधारी साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सेंगर, सहित आवेदन कर्ता व सहकारी समितियों के सदस्य मौजूद रहे ।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *