#महोबा 11000 की विद्युत लाइन की चपेट में आने से हार्वेस्टर आपरेटर की मौत

0
https://youtu.be/r9HmCCy0WZQ

महोबा जनपद की कोतवाली चरखारी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कीरतपुरा में हार्वेस्टर मशीन की सफाई करते समय करंट लगने से प्रशांत पुत्र उमेश चन्द्र उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी ग्राम- नगला रामलाल थाना- कुर्रा तहसील- करहल जिला- मैनपुरी 11000 की लाइन की चपेट में आ गया जिससे उमेश अचेत होकर नीचे गिर गया आनन फानन में उसे साथ काम कर रहे साथियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चरखारी लाया गया जहां डाक्टरों ने परीक्षण के उपरान्त मृत घोषित कर दिया। साथियों ने बताया कि
उमेश की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है पिता का मानसिक उपचार चल रहा है परिवार में उमेश के अलावा कोई कमाने वाला नहीं है इसलिए वह हार्वेस्टर पर आपरेटर्स का काम करता था उमेश अपने पीछे अर्ध विक्षिप्त पिता वअपनी पत्नी सहित 2 बर्ष का लड़का छोड़ गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *