महोबा ट्रैक्टर से दबकर किसान की मौत एक घायल महोबा
महोबा जनपद के थाना खरेला क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम दपका खुड़ा जरौली निवासी मनाराम पुत्र स्व० विन्चू उम्र लगभग 48 वर्ष की बीती रात ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई एवं बारेलाल पुत्र छन्नू उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी दबका खुड़ा ट्रैक्टर में दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चरखारी से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है
गौरतलब है मनाराम अपना अपना ट्रैक्टर थ्रेशर लेकर खेत पर रखी फसल की थ्रेसिंग कराने जा रहा था तभी ढलान पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे मनाराम एवं उसका चाचा बारेलाल ट्रैक्टर की चपेट में आ गये गाँव वालों की मदद से दोनों को निकाला गया एवं आनन फानन में दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चरखारी लाया गया जिसमें मनाराम की इलाज के दौरान मौत हो गयी एवं बारेलाल को गम्भीर हालत होने की वजह से जिला चिकित्सालय महोबा रिफर कर दिया गया है ।
तो मनाराम की मौत के मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है । बता दे कि मनाराम अपने पीछे एक लड़का ,एक लड़की छोड़ गया है दोनों शादी शुदा हैं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव विच्छेदन गृह महोबा भेज दिया है ।।