Chanakya news ने की चीफ एमडी से जेई पर कार्यवाही की मांग
एटा बिग ब्रेकिंग
विजिलेंस का रिश्ववतखोर जेई सस्पेंड मामला चीफ एमडी अलीगढ पहुंचा Chanakya news ने की चीफ एमडी से जेई पर कार्यवाही की मांग
योगी सरकार में खुलेआम मोबाइल फोन पर रिश्वत माँगने वालें जेई इन्तजार अली को सस्पेंड कर दिया गया
दो जून को जलेसर क्षेत्र के नूहखास में बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम में एक जिसका नाम इन्तजार अली जेई मामला रफा दफा करने के एवज में 20 हजार की किसान से रिश्वत मांग रहा था।
रिश्ववत ना देने के चक्कर में 4 लाख जुर्माना लगाने की बात आँडियों में कह रहा था जेई
पीडित किसान मुन्ने खाँ ने चाणक्य न्यूज़ को आँडियों क्लिप सौंपी
चाणक्य न्यूज़ के हाथ लगी आँडियो क्लिप चाणक्य न्यूज़ चैनल ने प्रमुखता से चलाई और इन्टरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई।
आँडियों वायरल होते ही विद्युत विभाग हरकत में आ गया लिया बड़ा एक्शन
और उन्होने अधिशाषी अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता से कार्रवाही की मांग कर दी
एटा अधीक्षण अभियन्ता ने मामलें को संज्ञान में लेते हुए जेई को सस्पेंड कर दिया हैं?
एटा से भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट