अधिवक्ताओं ने ‘पक्षी मेरे मेहमान’ अभियान को दिया समर्थन

कैसरगंज। किसान पी.जी. कॉलेज, बहराइच के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सत्यभूषण सिंह द्वारा पक्षियों के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे ‘पक्षी मेरे मेहमान’ अभियान का कैसरगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने समर्थन दिया है। इस अवसर पर अभियान के प्रचार हेतु एक कार्ड भी जारी किया गया। जिसके द्वारा यह संदेश देने का प्रयास है कि इन गर्मी के दिनों में पक्षियों के संरक्षण के लिए जल की कितनी उपयोगिता है। उपस्थित अधिवक्ताओं ने सभी का आवाहन किया है कि इन भीषण गर्मी के दिनों में अपने घर की छतों और दरवाजे पर जल अवश्य रखें जिससे पक्षियों के संरक्षण में सहयोग मिले। वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि डॉ.सत्यभूषण सिंह द्वारा चलाया जा रहा है यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और हम सबको इस अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोग देना चाहिए। अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह ने गौरैया संरक्षण पर जोर देते हुए कई अन्य देशों में इसके संरक्षण के लिए किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, विनोद शुक्ला,भानु प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार यादव, उमाशंकर यादव, इराक खान, प्रदीप कुमार अवस्थी, अंकुर यादव, पंकज यादव, बृज किशोर तिवारी सहित शिक्षास्थली फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ.पंकज शुक्ला सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।