महोबा 2000 के नोट बदलने का आज पहला दिन जिससे बैक में नही दिखी भीड़

0

2000 के नोट बदलने का आज पहला दिन जिससे बैक में नही दिखी भीड़
महोबा जनपद के चरखारी में सभी बैको में 2000 के नोट बदलने को लेकर RBI की गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है 2000 के नोट को बदलने के ऐलान के बाद पूंजी पतियों में इसका असर देखा जा रहा है जबकि रोज कमाने खाने वाले लोगो पर इस का खासा असर नही पड़ा है यह बात इस लिए सही साबित होती है क्योंकि आज चाणक्य न्यूज टीम ने चरखारी कस्बे के भारतीय स्टेट बैंक में जाकर 2000 के नोट बदलने जाने के पहले दिन ही बैक पहुंचकर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक रत्नाकर मिश्रा से इस संबधं बात की गई उन्होंने बताया कि 2000 के नोट बदलने का आज पहला दिन है जिसमे बैक में खासी भीड़ नही आ रही है और नोटबन्दी में जितनी भीड़भाड़ होती थी ,इसमे नही होगी लम्बा समय सीमा है जिन लोगों के पास तोड़ा बहुत 2000 का नोट है वह आसानी से जमा बदलने का कार्य बैंक में जारी है किसी को कोई असुविधा नही होगी साथ ही उन्होंने बताया है कि एक दिन में केवल 20 हजार रूपये के 2000 के नोट बदले जाये गे और जिन लोगो को अपना पैसा बदलबना है वह अपना आईडी जरूर साथ लेकर आये व जिन व्यक्तियों के बैंक में खाते हैं व पैन कार्ड खाते में लगा हुआ है तो जितना भी 2000 के नोट है जमा कर सकते हे बैंक में नोट बदलने का कोई भी अतिरिक्त चार्ज नही देना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *