मथुरा दर्शन को जा रही इको पलटी 7 घायल
मथुरा दर्शन को जा रही इको पलटी 7 घायल
जलेसर
मैनपुरी से मथुरा भगवान श्री कृष्ण के दर्शन को जा रही सीखो जलेसर सादाबाद मार्ग पर दिलोखरा भट्टे के पास पालिटी एक ही परिवार के 7 लोग घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद मैनपुरी भेजें
घटनाक्रम के अनुसार मैनपुरी निवासी प्रेमपाल सिंह यादव अपने परिजनों सहित इको गाड़ी से भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए मथुरा जा रहे थे सादाबाद जलेसर मार्ग पर दिलोखरा भट्टे के निकट अनियंत्रित होकर गाड़ी शाईड किनारे खाई में जा गिरी गाडी के खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई राहगीर इकट्ठे हो गए घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और गाड़ी से घायलों को बाहर निकाला घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा हेतु भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी
घायल होने वालों में प्रेमपाल सिंह पुत्र सौदान सिंह खेरिया पीपल मैनपुरी प्रेमपाल सिंह की पत्नी मंजू देवी प्रेमपाल सिंह की पुत्री शिवानी स्वाति पुत्र अमित चालक अक्षय यादव व उसके पिता रामअवतार घायल हो गए