भैसौधा रोड शिवरामपुर आए दिन लगा रहता है जाम

0

चित्रकूट। भैसौधा रोड शिवरामपुर आए दिन लगा रहता है जाम ,लोगों को मुसीबतों का करना पड़ता है सामना यह अ इएएअइउइऐइए जसब ट्रक मालिकों और पुलिस की मिलीभगत से होता है क्योंकि पुलिस प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा, इसे देख कर भी अनदेखा किया जा रहा हैं |
कुछ दिन पूर्व भी इसी प्रकार का प्रकरण तक प्रशासन के सामने मीडिया के माध्यम से रखा गया था पर स्थानीय प्रशासन आंख मूंदकर बैठी हुई है क्योंकि बिना पुलिस प्रशासन के एक भी ट्रक ऐसे सरपट नहीं दौड़ सकते जिस प्रकार यहां आए दिन ट्रकों का रेला लगा हुआ रहता है।
इसी प्रकार आज पुनः ऐसी स्थिति देखने को मिली जहां पर एक एंबुलेंस मरीज को लिए अस्पताल जाने के लिए घंटों जाम में फंसी रही, वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है एंबुलेंस फंसी हुई थी आधे घंटे तक एंबुलेंस जाम में फंसी रही और मरीज तड़पता रहा क्या इसी प्रकार योगीराज की कानून व्यवस्था को धता बताते रहेंगे स्थानीय जिला प्रशासन के लोग….? क्या ऐसे ही होगी विकास की परिभाषा……?
क्या ऐसे ही मनमानी पर उतारू रहेंगे ट्रक मालिक अब |
ऐसे में जिले की तेजतर्रार एसपी वृंदा शुक्ला को एक्शन लेते हुए इस समस्या से आम जनमानस को दिलाना होगा राहत |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *