महोबा अधिवक्ता के साथ लूट के प्रयास में मुकदमा दर्ज

0

अधिवक्ता के साथ लूट के प्रयास में मुकदमा दर्ज
मामला महोबा जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र में वरिष्ठ अधिवक्ता तथा बार संघ के पूर्व अध्यक्ष के साथ दिनदहाड़े मारपीट करते हुए लूट का प्रयास किए जाने वाले अभियुक्त के विरूद्ध पुलिस ने घटना के तीसरे दिन मुकदमा दर्ज किया है। बताते चलें कि विगत 3 मई को अधिवक्ता दिनेश सक्सेना न्यायालय से अपने चेम्बर की ओर आ रहे थे तथी अधिवक्ता के साथ एक सिरफिरे युवक ने मारपीट शुरू कर दी तथा अधिवक्ताओं द्वारा बीच बचाव कर सिरफिरे युवक को पुलिस के हवाले किया ।बतादे कि घटना वाले दिन ही प्रदेश के उपमुख्यमन्त्री के आगमन को लेकर पुलिस व्यवस्ता के चलते पुलिस ने अभियुक्त को शान्ति भंग के आरोप में जेल भेजा दिया था ।परन्तु बार एसोसिएशन के हस्तक्षेप करने पर दिनेश सक्सेना की तहरीर पर पुलिस ने घटना के तीसरे दिन अभियुक्त के अलावा एक अन्य के विरूद्ध आईपीसी की धारा 356’ 504’ 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया कर कार्यवाही शुरु कर दी। अधिवक्ता दिनेश सक्सेना ने आरोप लगाया कि रामकिशोर पुत्र रामरतन तथा एक अन्य बदमाश ने उन्हें पटकर जेब में पड़े लगभग 3 हजार रूपया निकालने का प्रयास किया लेकिन आस पास मौजूद अधिवक्ताओं ने अनहोनी व लूट होने से बचाया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *