सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी के घर पर चला महिला अधिकारियों का बुलडोजर

0
https://youtu.be/IqE1BpWE6OU

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी के घर पर चला महिला अधिकारियों का बुलडोजर
अरविन्द पाठक स्टेट हेड मध्यप्रदेश
दमोह विगत दिनों हटा के रानेह में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपी कौशल किशोर चौबे के शासकीय जमीन पर किए गए कब्जे में बने मकान पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया गया प्रशासन ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए आरोपी के कृषि भूमि में बने घर और प्लाट को कब्जा मुक्त किया हिनमत पट्टी रोड पर शासकीय भूमि करीब 7500 वर्ग फीट जिसमें बना एक कच्चा मकान और खेत दोनों की कीमत करीब 75 लाख बताई जा रही है कब्जा मुक्त कराई गई उक्त कार्रवाई हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर तहसीलदार रोहित राजपूत नायब तहसीलदार विजय चौधरी के नेतृत्व में की गई घटना के संबंध में रानेह थाना प्रभारी प्रसिता कुर्मी ने बताया एक नाबालिक के साथ 4 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था जिसमें से तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था एक आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जिसका नाम कौशल किशोर चौबे है जिसने शासकीय जमीन पर कब्जा किया था जिसे महिला अधिकारियों ने महिला पुलिस बल सहित थाना प्रभारी प्रसीता कुर्मी नित्या त्रिपाठी वंदना गौर महमूदाबानो के द्वारा स्वयं बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया और आरोपी को गिरफ्तार किया इस दौरान रनेहा मडियादो गैसाबाद हटाथाना पुलिस बल और राजस्व अमला मौजूद रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *