कोटवार संघ ने दिया ज्ञापन, 10 मार्च से काम बंद हड़ताल जिला- सिवनी, छपारा

https://youtu.be/h7wbFBgPIDE
कोटवार संघ ने दिया ज्ञापन, 10 मार्च से काम बंद हड़ताल जिला- सिवनी, छपारा
रिपोर्टर वीरेंद्र सिंह ठाकुर
मांगों को लेकर कोटवारों ने दिया ज्ञापन, 10 मार्च से काम बंद हड़ताल
तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए कोटवार।
तहसील क्षेत्र के कोटवारों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार निधि शर्मा छपारा को दिया। ज्ञापन में कोटवारों ने अपनी मानवीय मांगों को पूरा करने की मांग की। मध्य प्रदेश कोटवार संघ पिछले कई सालों से अपनी कुछ मानवीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहा है। कोटवारों का कहना है कि अगर सरकार 17 मार्च तक मांगे पूरी नहीं करती है तो भोपाल में 20 तारीख से जेल भरो आंदोलन करेंगे । कोटवारों की प्रमुख मांगों में
अपनी दो सूत्री मांगे पूरी करने लिए मध्यप्रदेश कोटवार संघ के आव्हान पर धरना शुरू कर दिया है। यह धरना अगले सात दिन 17 मार्च तक चलेगा। कोटवार खुद को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग कर रहे
तहसील छपारा के पास धरना देते हुए कोटवारों ने सरकार की वादाखिलाफी की जमकर निंदा की। उन्होंने काम बंद कर दिया। कोटवारों की प्रांतीय कार्यकारिणी के अधिवेशन में इस आंदोलन का फैसला किया गया था। इसी के तहत प्रदेश के सभी 52 जिलों में इस आंदोलन की शुरुआत हुई है।
दो सूत्रीय प्रमुख मांगें
1. मध्य प्रदेश कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। अगर इसमें देरी है तो कलेक्टर रेट दर से वेतन दिया जाए।
2. मुख्यमंत्री द्वारा जून 2007 में कोटवार पंचायत में की गई घोषणा मालगुजारों द्वारा दी गई भूमि का मालिकाना प्रदान किया जाए।
तहसीलदार छपारा को विज्ञापन देने पहुंचे कोटवार प्रदेश संगठन प्रभारी राज डेहरिया चंदूलाल सिंगोतिया तुलाराम डेहरिया रघुनाथ डेहरिया
ईश्वर डेरिया सुखचैन डेहरिया रामसुरेश डेहरिया किशन डेहरिया अतर सिंह करवेति कविता बाई प्रतिभा डेहरिया त्रिवेणी डेहरिया पार्वती डेहरियाआदि कोटवार मौजूद रहे