भा ज पा के राज में जय श्री राम कहने पर गॉंव छुड़वाया

भा ज पा के राज में जय श्री राम कहने पर गॉंव छुड़वाया:
कभी चूड़ीवाले से मारपीट। कभी कबाड़वाले की पिटाई। कभी जीरा टोस्ट बेचने वाले को पीटने का वीडियो वायरल। कभी भंवरलाल की जगह मोहम्मद सुनने पर जैन बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या। ये सारी कहानियां मध्यप्रदेश की हैं। बीते तीन साल में हुई इन घटनाओं में एक चीज कॉमन है, ज्यादातर पीड़ित मुस्लिम और गरीब हैं।
चुनाव हैं, नेता सड़कों पर हैं और वादों का दौर है। ऐसे में दैनिक भास्कर ने जानने की कोशिश की है कि हेट क्राइम के शिकार हुए लोग अब कहां हैं, किस हाल में हैं और उनका केस कहां तक पहुंचा। भोपाल से रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास होते हुए हम UP के हरदोई में आने वाले छोटे से गांव बंजारे पुरवा तक पहुंचे।