सिंघाई परिवार के साथ घर में घुसकर की मारपीट

0
https://youtu.be/-FN-bamb13A

सिंघाई परिवार के साथ घर में घुसकर की मारपीट
अरविन्द पाठक
दमोह रंग पंचमी की शाम होते-होते शराबियों द्वारा एक जैन समाज के परिवार के ऊपर घर में घुसकर 10 से 15 लोगो की भीड़ ने खड़ा होकर सिघाई परिवार घर की महिलाओं के साथ की गई मारपीट मामला पहुंचा सिटी कोतवाली जहां पर कोतवाली टीआई विजय राजपूत के द्वारा परिवार को आश्वासन दिया गया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी और परिवार के लोगों को मुलायजे लिए जिला अस्पताल दमोह भेजा गया सिंघाई परिवार के कहने अनुसार पहले भी विवाद हो चुका था जो कि न्यायालय में चल रहा था सुनने में आ रहा है पुराना विवाद के कारण परिवार के लोगों के साथ घर में घुसकर मारा पीटी की गई जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा टीआई विजय राजपूत के कुशल मार्गदर्शन में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है धारा 294, 323,427,452,147,148,506, के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही हैआज दिनांक को थाना कोतवाली में फरियादी प्रशांत कुमार सिंह निवासी पुराना बाजार महावीर वार्ड नंबर 1 द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई की शुभम चौरसिया व उसके साथियों द्वारा फरियादी के घर में घुसकर मारपीट और गाली गलौज तोड़फोड़ की घटना की गई जो मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी शुभम चौरसिया एवम सत्यम चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *