पढ़ाई सीबीएसई की परीक्षा एमपी बोर्ड की

0

छतरपुर
ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम पढ़ाई सीबीएसई की परीक्षा एमपी बोर्ड की

महर्षि स्कूल प्रबंधन की कारगुजारी

छात्र छात्राओं व अभिभावकों के साथ की जा रही धोखा धडी

पूरे साल सीबीएसई पढ़ाई कराने के बाद अब एमपी बोर्ड की दिलाई जा रही परीक्षा

शिकायत करने पर प्राचार्य का परिजनों पर फूटा गुस्सा

अपने बचाव के लिए थाने में कर दी अभिभावक की शिकायत

छतरपुर / महर्षि विद्या मंदिर संचालक का कारनामा, बच्चों के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़, सीबीएससी का पढ़ाया कोर्स और एमपी बोर्ड की दिलाई जा रही परीक्षाएं, धोखा धडी का होना चाहिए महर्षि विद्या मंदिर संचालक पर मामला दर्ज छात्र के अभिभावक ने लगाए गंभीर आरोप,

जगदीश गुप्ता ने कहां उनका बेटा हार्दिक गुप्ता गल्ला मंडी के पास स्थित महर्षि विद्या मंदिर में कक्षा 5वी की क्लास में पढ़ता है एडमिशन होने के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा सीबीएससी का कोर्स लेने के लिए सिलिप दी गई इसके बाद हार्दिक गुप्ता को सीबीएससी की किताबें दिलाई गई इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा सीबीएससी की फीस भी ली गई इसके बाद सालभर सीबीएसई का स्कूल में कोर्स पढ़ाया गया लेकिन जब परीक्षा आई तो कहा गया कि एमपी बोर्ड की परीक्षाएं होंगी यह जानने के बाद जब वह स्कूल प्रबंधन के पास गए और कहां की सीबीएससी की साल भर बच्चे ने पढ़ाई की है अब एमपी बोर्ड की परीक्षा क्यों कराई जा रही है तो यह सुनकर स्कूल की प्राचार्या झल्ला गई और अभिभावक की थाने में शिकायत कर दी, अभिभावक जगदीश गुप्ता ने कहा कि एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी स्कूल संचालक की मनमानी के चलते छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है सीबीएससी की साल भर पढ़ाई कराई गई और अब एमपी बोर्ड की परीक्षा दिलाई जा रही है जिसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी सहित मुख्यमंत्री से की है अभिभावक जगदीश गुप्ता ने कहा कि महर्षि विद्या मंदिर स्कूल संचालक के द्वारा मनमानी कर छात्रों का भविष्य चौपट किया जा रहा है इतना ही नहीं छात्रों के अभिभावक के साथ झूठ बोलकर उनके साथ धोखा धडी की जा रही है
अब देखना ये है कि धोखा धडी करने व छत्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले विद्यालय के खिलाप कोई करवाही होती है /की सच उजागर करने वाले अभिवावक पर/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *