खेत में एक युवक और युवती ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या

दमोह. जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर नाका चौकी के समीप ग्राम बिजौरी में यादव के खेत में एक युवक और युवती ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर जबलपुर नाका चौकी प्रभारी रामअवतार पांडेय देहात थाना टी आई अमित मिश्रा सी एस पी भावना डांगी सहित पुलिस अमला घटनास्थल पहुंचा और शवो को पेड़ से उतारकर पंचनामा तैयार कर जांच प्रारंभ कर दी जांच में प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मृतकों की पहचान लक्ष्मी पिता नारायण आदिवासी उम्र 19 ग्राम बिजोरी दूसरा अमित पिता काशीराम यादव उम्र20 निवासी बिजोरी के रूप में की गई दोनो एक ही ग्राम के निवासी बताए जा रहे फिलहाल पुलिस की जांच जारी है आइए जानते घटना के संबंध में पुलिस का क्या कहना है