राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद में थोड़ी दम
युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या
राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद में थोड़ी दम
रिपोर्ट रतन प्रकाश तिवारी ब्यूरो हेड हरदोई चाणक्य न्यूज़ इंडिया
9125282750
हरदोई के थाना क्षेत्र अरवल गांव शिवपुरी निवासी मंसाराम दीक्षित के 18 वर्षीय पुत्र गोपाल दीक्षित ने गोली मारकर की आत्महत्या घटना की सूचना पाकर परिजनों ने तत्काल हाई स्पीड वाहनों से फर्रुखाबाद अस्पताल मैं भर्ती कराया लगभग तीन-चार घंटे बाद मृतक ने दम तोड़ दी सूचना पाकर एसएचओ अरवल छोटेलाल वाईएसआई व कांस्टेबल महिला कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच की ग्राम वासियों से पूछताछ करने पर ग्राम वासियों ने बताया कि परिवार में ऐसी कोई कलह या लड़ाई झगड़ा वाली कोई बात नहीं थी मृतक का भाई बाहर था दोनों बहनों की शादी हो गई है पिता भी कहीं बाहर गए हुए थे घर पर मृतक के बाबा थे जो दरवाजे पर चारपाई पर लेटे थे जिन्हें ना दिखाई पड़ता है स्पष्ट और ना ही सुनाई पड़ता है लास को लेकर परिजन अस्पताल मैं थे घटनास्थल पर ग्राम वासियों से और मृतक के बाबा से से ही मुलाकात हो पाई जिससे यह ग्राम वासियों से वार्ता में यह स्पष्ट हुआ की पारिवारिक कोई विवाद नहीं था मृतक ने किसी अज्ञात कारणों से आत्महत्या की है आगे की स्थिति चील घर से लाश आने पर और पीएम रिपोर्ट पर आधारित होगी