झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह
झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय कैंपस में संपन्न हुआ. दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रोफेसर पंजाब सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की. दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के 214 छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई.
विश्वविद्यालय को दी कई सौगातें
दीक्षांत समारोह शुरु होने से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर 105 फीट का तिरंगा फहराया. इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय में बने नए गेस्ट हाउस का लोकार्पण किया. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में बनने जा रहे दो नए छात्रावासों का शिलान्यास भी किया. दीक्षांत समारोह में कुल 18 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए गए. इनमें से 16 पदक छात्राओं को मिले. केंद्रीय मंत्री द्वारा सभी विजेताओं को पदक पहनाए गए.
केन बेतवा लिंक परियोजना किसानों के लिए सोने पर सुहागा
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस बार बेटियों को अधिक पदक मिले हैं. यह खुशी की बात है कि देश की बेटियां भी कृषि क्षेत्र में रुचि ले रही हैं. झांसी में कृषि के 3 बड़े संस्थान हैं. तीनों संस्थानों को समन्वय के साथ बुंदेलखंड के किसानों की बेहतरी के लिए कार्य करना होगा। आने वाले दिनों में बुंदेलखंड जैविक खेती का हब बनेगा। केन बेतवा लिंक परियोजना किसानों के लिए सोने पर सुहागा का काम करेगी।