झांसी। गरौठा में लाठी डंडा से लैस गुंडों की खुलेआम गुंडई, बताया जा रहा यह वीडियो आज दोपहर ककरबई तिराहे का है, जहां इन गुंडों ने जमकर गुंडई करते हुए मारपीट की, इन्हे पुलिस का खोफ नही, बताया जा रहा यह लाठी डंडा से लैस गुंडों पर एससी एसटी एक्ट का भी मामला दर्ज है।