झांसी में कोचिंग संचालिका ने खाई नींद की गोलियां

0

झांसी में रविवार को एक कोचिंग की संचालिका ने नींद की गोलियां खा ली। तबीयत बिगड़ने पर उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। गोलियां खाने से पहले संचालिका ने एक सुसाइड नोट छोड़ा। जिसमें दूसरी कोचिंग के ऑर्नर पति-पत्नी समेत 3 लोगों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। तीनों को ही अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। हालांकि संचालिका की हालत अब ठीक बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
4 माह पहले खोली थी नई कोचिंग
संचालिका का नाम दीपमाला सोनी (31) है। वे प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खातीबाबा की रहने वाली हैं। पति अभिषेक सोनी साइबर कैफे चलाते हैं। दीपमाला की बड़ी बहन रागनी सोनी ने बताया “पत्नी दीपमाला रेलवे रोड पर एक कंप्यूटर कोचिंग में बतौर काउंसलर काम करती थी। करीब 4 माह पहले दीपमाला और मैनेजर ने पार्टनरशिप में अपनी कोचिंग खोल ली थी। कंप्यूटर कोचिंग के ऑनर पति-पत्नी समेत 3 लोग परेशान कर रहे थे। इससे वो डिप्रेशन में थी।
रात को खाना खाकर सोए थे। आज सुबह पति उठा तो दीपमाला कहने लगी कि मैंने दवाई खा ली है। कमरे में दवाई एक रेपर पड़ा था। उसकी 10 गोलियां पत्नी खा चुकी थी। उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। रेपर डॉक्टर को बताया तो उन्होंने बताया कि नींद की गोलियां खाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *