mp#ग्राम चमारी खुर्द मे वन विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना

ग्राम चमारी खुर्द मे वन विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत संग्राहकों को सामग्री वितरण कार्यक्रम किया गया ।
वर्ष 2022 के संग्राहक संस्था
2195
प्रथामिक वचे पत्र सह. समिति चमारी वन परिक्षेत्र छपारा (स०) अंतगर्त वर्ष
-2022 में 2195 संग्राह में तेन्दूपत्ता
सामाग्री वितरण, जूते चप्पल (चरन पादुका एवं साड़ी वाटल वितरण किये जिसमें छाता की राशि 2195 संग्राहकों को 439000 खाते में ट्रांसफर किया गया जिसमें 103 संग्राहक इमली पठार , 91 बंजारा के संग्रहाक एवं समिति में 25 फडय है!
जिसमे बंजार इमलीपदार फडो के संग्राहक को वितरण कार्यक्रम शुभारंभ किया गया! इस कार्यक्रम में मौजूद रहे
विधायक दिनेश राय मुनमुन छापरा जनपद उपाध्यक्ष प्रभात ठाकुर
मेहताब सिंह ठाकुर सत्येंद्र ठाकुर राकेश ठाकुर भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम ठाकुर रामदयाल ठाकुर धीर सिंह भलावी एवं वन समिति के कर्मचारी जिसमें
वन मंडल अधिकारी वासू कनोजिया मैडम
उप वन्य मंडल मनेन्द्रसिंह जयंत परिक्षेत्र अधिकारी – शरदसिंह
सहायक वन परिक्षेत्र अधि. – एम. नाजिम खान संजय जैसवाल नरेश डेहरिया
वन सहायक आनंद भलावी ऋषि पंदे् एवं उमाशंकर बघेल अनुराग साहू विष्णु मरावी एवं सभी क्षेत्रवासी मौजूद रहे