गोहद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता ने की मांग नॉन जाटव प्रत्याशी

गोहद विधानसभा के कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता ने बैठक बुलाई डा दंदरौआ धाम मे जिसमे कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता ने बताया की 45साल से जाटव समाज को टिकिट देती आ रही हैं इसे पहले सन 1975में कांग्रेस पार्टी ने कन्हैया लाल माहौर प्रत्याशी बनया थ जो बिजई रहे अब फिर से कार्यकर्ता की मांग हैं की गोहद विधानसभा से नॉन जाटव प्रत्याशी घोषित किया जाय वही जब मीडिया द्वारा इस बात को कार्यकर्ताओं पूछा गया की कोई कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में है तो डा एम एल माहौर का नाम गोहद कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता ने बैठक में बताया बैठक में शामिल हुए मुंशी लाल नरेंद्र सिंह राणा रंजीत सिंह पटेल महराज सिंग तोमर अवधेस मिश्रा गब्बर सिंह विद्याराम विनोद मोतीराम केदार राकेश वेजनाथ विक्रम डा एमएल माहौर उमेश शर्मा केदार हेमसिंग अन्य कार्यकर्ता मोजूद रहे