#gohad #पिंडडी दास जी महाराज द्वारा 31000दीपो को प्रजलित कर महाकालेश्वर का जाप किया

गोहद के सुप्रसिद्ध राजाओं के जमाने से बना अति प्राचीन मंदिर में आज पिंडी दास महाराज के द्वारा गोहद के अत्दिक जनता के प्रेम से 31000दीपो को प्रज्वलित कर ॐ नमो नारायण का पाट मंत्रोचार के साथ किया दुःख हारता पिंडी दास महाराज के द्वारा बताया गया की दिवाली के दीपो को प्रजोलित होने सुख शांति का आनंद मिलता है कार्य क्रम में पधारे विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड मंत्री जागेश्वर भारद्वाज जिला गौ सेवा प्रमुख डा राजेश विनोद चौहान सतीश शर्मा राजकुमार वर्मा सतीश जाटव कैलाश जाटव कमलेश शर्मा पूरन सिंह मुन्ना लाल सोनी अन्य भक्त गड़ मौजूद रहे