विद्युत उप केंद्र कर्मचारियों के तानाशाही रवैया से नहीं हो रहा उपभोक्ताओं को समस्या
सीतापुर
रिपोर्ट रतन प्रकाश तिवारी चाणक्य न्यूज़ इंडिया
सुशील शुक्ला मछरेहटाविद्युत उप केंद्र कर्मचारियों के तानाशाही रवैया से नहीं हो रहा उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान
धरने पर बैठे उपभोक्ता मांग रहे न्याय केंद्र पर ताला लगाकर कर्मचारी फरार
माननीय सीएम के आदेशों का भी पालन करने के लिए तैयार नहीं विद्युत कर्मचारी
पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का माननीय सीएम का आदेश
विद्युत कर्मचारियों के अड़ियल रवैया पर लगाई जाए रोक हम लोगों की समस्या का किया जाए समाधान मांग को लेकर धरने पर बैठे उपभोक्ता
धरने पर बैठने के पहले माननीयथाना अध्यक्ष महोदय को दिया ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र के जरिए सूचना
धरने पर बैठे रहीस प्रधान राठौर पूर पूर्व प्रधान असलम पृधान प्रतिनिधि मनोज रावत सत्य प्रकाश अवस्थी बनारसी लाल गुप्ता अरुण शुक्ला विवेक गुप्ता अंकित सिंह अनिल रस्तोगी राजकुमार संतोष शुक्ला गोपाल मिश्रा मंटू का जी नारायण तिवारी शुभम अवस्थी उमेश पांडे कार्यकर्ता भारतीय किसान यूनियन जीतू शुक्लानायब तहसीलदार मिश्रिख राम राघव सिंह थानाध्यक्ष मछरेहटा दल बल के साथ उपस्थित रहे एसडीओ ने 1 महीने का दिया आश्वासन