विभाग द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स मे दमोह से एकमात्र खिलाडी हॉकी

मध्य प्रदेश खेल विभाग द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स मे दमोह से एकमात्र खिलाडी हॉकी मध्य प्रदेश की टीम मे सामिया अंजुम का चयन । हाकीदमोह के विकास जैन ने बताया किखेलो इंडिया यूथ गेम्स मे हॉकी मध्य प्रदेश की टीम हॉकी दमोह की सामिया अंजुम का चयन पिछले एक सप्ताह के कैम्प के बाद हुआ हॉकी मध्य प्रदेश के महासचिव लोकबहादुर ने आज टीम की घोषणा की सामया अंजुम ने कडी मेहनत अपने माता पिता के सहयोग से मुकाम हासिल किया हॉकी दमोह के सचिव ललित नायक का विशेष सहयोग रहा आगामी चार फरवरी से टीम अपना अभियान प्रारंभ करेगी टीम को शुभकामनाये केन्द्रीय मंञी प्रह्लाद पटेल जी पूर्व मंञी जयंत मलैया अजूअजय टंडन डा अजय लाल हरिशंकर राजेश सालोमन आभा भगवान सिंह कफील आरिफ खेल अधिकारी सेफ उल्ला खान राजीव तरुण असार एन आई एस कोच सरोज राजपूत विवियन राम इमरान उमेश किशन बी डी शर्मा आदि ने बधाई दी है
