आबकारी विभाग की कार्यवाही

आबकारी विभाग की कार्यवाही
दमोह. नशा मुक्ति अभियान के परिपेक्ष्य में दमोह जिला कलेक्टर श्री एस. कृष्ण चैतन्य के आदेश के परिपालन में आबकारी अपराधों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र खरे के निर्देशन में दिनांक 01 फरवरी 2023 को आबकारी विभाग दमोह द्वारा की गई वृत ‘ब’ में मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही कर ग्राम करहिया भदौली, आनु, कुचबंदिया मोहल्ला जबलपुर नाका में तलाशी ली गई. कार्यवाही में कुल 22 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 150 किलो ग्राम महुआ लाहन विधिवत् जप्त कर कुल 05 प्रकरण धारा 34 (1)(क) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए. महुआ लहन को मौके पर सेम्पल ले नष्ट किया गया. उक्त कार्यवाही दमोह वृत प्रभारी अनुरोध सेन आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा की गई. कार्यवाही में आबकारी आरक्षक जगदम्बा पांडे, हरिसिंह , सैनिक निरपत, धर्मेंद्र, राजू राय आदि शामिल रहे.
