प्राइमरी विद्यालय कुडरी दयालपुर में शिक्षकों ने बच्चों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
हरदोई बेकिंग
रिपोर्ट रतन प्रकाश तिवारी चाणक्य न्यूज़ इंडिया
विकासखंड हरपालपुर के प्राइमरी विद्यालय कुडरी दयालपुर में शिक्षकों ने बच्चों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया योगापुरस्कार में विजेता छात्रों को वितरित किया पेन और कापी योगा के दौरान बच्चों में दिखा नया उत्साह और बडे हर्ष उल्लास के साथ बच्चों ने किया योगा इस कार्यक्रम के दौरान श्री अवधेश कुमार मिश्र प्रधान अध्यापक प्राइमरी पाठशाला कुड़री दयालपुर वह सहायक अध्यापक रुपेश पटेल मौजूद रहे श्री मिश्र ने बताया कि बच्चों को योगा से शारीरिक पुष्टि और तनाव मुक्त दिमाग के लिए योगा आवश्यक है और बच्चों के पुस्ट शरीर के लिए mdmके मीनू के अनुसार स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाता है तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चों को mdm के अनुसार भोजन और दूध वितरित किया गया