एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी पहुंची छतरपुर

एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी पहुंची छतरपुर
गंगोत्री से जल भरकर कलश लेकर कर रही पद यात्रा बागेश्वर पीठाधीश्वर को मानती है प्राणनाथ
छतरपुर// छतरपुर जिले के गड़ा स्तिथ बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर को अपना प्राणनाथ मानते हुए एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी की पदयात्रा पहुंची छतरपुर
एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी गंगोत्री से कलश में जल भरकर पैदल बागेश्वर धाम जा रही है उसकी यह यात्रा लगभग एक महीने से चल रही है शिवरंजनी बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर से शादी की आशा लेकर बागेश्वर धाम जा रही है तथा उन्ही के द्वारा अपना पर्चा खोलने की मीडिया के सामने बात करती देखी गई देखना होगा कि क्या शिवरंजनी बाबा से मिल पाएगी या उनका इंतजार करेगी
चाणक्य न्यूज इंडिया से संभाग हेड चक्रेश मिश्रा