श्री शिव पुराण कथा वाचन आयोजन में बही अध्यात्मिक संगीत भजनों की धारा

0

सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से भोपाल के करोंद में, श्री शिव पुराण कथा वाचन आयोजन में कथा पंडाल में गायिका शंभवी और शेविका सक्सेना ने सबको भक्ति रस में डुबाया और बही अध्यात्मिक संगीत भजनों की धारा और भक्ति में झूमा भोपाल के साथ पूरा भारत
‐———————————————-
भजन सम्राट अनूप जलोटा जी के मंच पर कार्यक्रम,सीएम हाउस के कार्यक्रम , योग गुरु स्वामी रामदेव के हरिद्वार के विशाल मंच पर आस्था लाइव कार्यक्रम में, दूरदर्शन लाइव सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य क्षेत्रों में आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में, वातावरण को भक्तिमय कर देने वाले भजनों की छटा बिखेरने के बाद, अब पंडित प्रदीप मिश्रा जी के पूरे कथा पंडाल को भक्ति रस में डुबो दिया, भारतीय संस्कृति के गीत और भजनों के आसमान मैं उदीयमान होते, शंभवी सक्सेना – शेविका सक्सेना रूपी सितारे…
अभी हाल ही में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री भाई विश्वास सारंग जी ने दोनों बेटियों शंभवी और शेविका सक्सेना का सम्मान भी किया था, माननीय मंत्री आदरणीय विश्वास सारंग जी , अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील श्रीवास्तव जी को कोटि कोटि धन्यवाद ,जिन्होंने यह अवसर दिया, इतना बड़ा यह भव्य आयोजन परम पूज्य श्री कैलाश नारायण सारंग जी और माताजी प्रसून सारंग जी की पुण्य स्मृति में हुआ श्री शिवाय नमस्तुभयम.. हर हर महादेव…. से गूंजा पूरा भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *