आखिर कार निलंबित हुई मान्यता#गंगा जमना हाईस्कूल का हिजाब मामला

आखिर कार निलंबित हुई मान्यता
दमोह चार पांच दिनों से चले आ रहे गंगा जमना हाईस्कूल का हिजाब मामला स्कूल की मान्यता निलंबन के साथ ही समाप्त हुई लेकिन हिंदू वादी संगठनों का कहना है की कुछ कमियां दिखाकर स्कूल की मान्यता निलंबित की गई है रद्द नहीं की गई हिजाब मामले को लेकर कोई एक्शन नहीं लिया गया है जिससे लड़ाई अभी जारी रहेगी फिलहाल शासन ने मान्यता निलंबित करके मामला शांत करने की कोशिश की है जांच अभी जारी रहेगी