छतरपुर ग्रामीणों को मुख्यमंत्री की सभा में जाने से बमीठा थाना पुलिस ने रोका

0

ग्रामीणों को मुख्यमंत्री की सभा में जाने से बमीठा थाना पुलिस ने रोका

छतरपुर// छतरपुर जिले के बमीठा थाना पुलिस द्वारा जनता को छेत्र के ग्राम भूसोर में रोका । यह सभी ग्रामीण सीएम शिवराज सिंह को ज्ञापन देने जा रहे थे जानकारी के अनुसार लगभग 10 ग्राम के लोगो को प्रशासन द्वारा ज्ञापन देने से रोक दिया गया सभी किसान मुख्यमंत्री की सभा में ज्ञापन देने जा रहे थे इनका नेतृत्व आम आदमी पार्टी के नेता अमित भटनागर कर रहे थे उनके द्वारा गरीब किसानो को प्रशासन के तानाशाही रवैए के कारण अपनी फरियाद न सुनाने देने के आरोप लगाए यह देखने का विषय है एक तरफ तो शिवराज सरकार अपने को गरीबों का हितेषी बताती है दूसरे तरफ इन्हे अपनी फरियाद करने से भी रोकती है ग्रामीणों को क्यों रोका गया और किसके कहने पर यह जांच का विषय है क्या सरकार इस प्रकार गरीबी की आवाज को दबाने बालो पर भी नकल कश पाएगी

चाणक्य न्यूज इंडिया से संभाग हेड चक्रेश मिश्रा

https://youtu.be/3BltdOY5ugc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *