विरोधियों को फंसाने चलवाई थी गोली, तलाशी में अवैध हथियार व मादक पदार्थ गांजा बरामद

विरोधियों को फंसाने चलवाई थी गोली, तलाशी में अवैध हथियार व मादक पदार्थ
गांजा बरामद
दिनाँक 25.05.23 को शैलेन्द्र अवस्थी गोली से घायल अवस्था में जिला
अस्पताल दमोह पहुंचा था। जहां उसके द्वारा इमलाई घोना व्यक्तियों ब्रजेश व राघवेन्द्र पटैल द्वारा
मुश्कीबाबा से पथरिया तिराहा के बीच पिस्टल से गोली मारना बताया था। शैलेन्द्र अवस्थी की रिपोर्ट पर
थाना दमोह देहात में उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध दिनाँक 25.05.23 के 19.30 बजे अपराध क्र 341/23
धारा 307, 34 ता.हि. 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था। मेरे निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक दमोह, नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में प्रकरण की तत्परता से विवेचना एवं
निराकरण हेतु थाना प्रभारी दमोह देहात को निर्देशित किया गाय।