बालाघाट महात्मा फुले सावित्री फुले प्रतिमा का किया गया तनाव अनावरण विधायक सुश्री हिना कावरे

……दिलीप जामरे बालाघाट……..
बालाघाट जिला के अंतर्गत लांजी तहसील वनांचल ग्राम देवल गांव में दिनांक 29/5/2023 को महात्मा ज्योतिबा फूले एवं सावित्री फुले प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम किया गया संपन्न इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुश्री हिना कावरे अध्यक्षता मानिक पांचे अध्यक्ष मरार माली समाज लांजी साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच जनपद सदस्य अन्य जनप्रतिनिधि गण वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता इस समारोह में शामिल हुए तथा इस सभा को विधायक सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया महात्मा फुले एवं सावित्रीबाई फुले के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा दिया एवं महात्मा ज्योतिबा फुले के संघर्ष को याद किया गया इस अवसर पर मंच संचालन दिलीप सत्कार के द्वारा किया गया तथा आभार सनेलाल देवाहे कृष्ण कुमार सत्कार जयचंद बाहे के द्वारा आभार प्रगट किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुष बच्चे उपस्थित हुए