एटा दबंगों ने की बहन भाई के साथ की मारपीट
दबंगों ने की बहन भाई के साथ की मारपीट
मामला एटा के थाना जलेसर का
कोसमा निवासी दाऊ दयाल व उनकी बहन कलावती पुत्री राजाराम को गांव के ही दबंग लोगो ने लाठी डंडों से पीटा
जिस से भाई बहन को आई गंभीर चोट
दबंद 1 भूपेन्द्र व 2 शीलेन्द्र पुत्र कालीचरण 3 कालीचरण पुत्र लखन सिंह ने की मार पीट आए दिन करते है गुंडा गर्दी गांव के लोग कई बार कर चुके हैं थाने में शिकायत साठगांठ करके बच जाते है दबंगों के खोपकर इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है भाई बहन की बेरहमी से मारपीट करने के पश्चात भी घूम रही है खुलेआम