सांसद खेल कप का शुभारंभ

दमोह. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए दमोह सांसद खेल कप के तहत आयोजन दमोह के तहसील ग्राउंड पर आज से शुभारंभ हो गया है. यह क्रिकेट 24 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित होगा. क्रिकेट का शुभारंभ आज दमोह सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के प्रतिनिधि श्री नरेंद्र बजाज और भी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर टॉस फेंक कर मैच का शुभारंभ कराया. भारत माता मां, सरस्वती मां और दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया. इसके बाद क्रिकेट शुरू हुआ. जो पथरिया और लोकसभा क्षेत्र की रहली विधानसभा के बीच हो रहा है. इस अवसर सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, आलोक गोस्वामी, महामंत्री रामेश्वर चौधरी,जिला संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ कौशलेंद्र पांडे, अनुपम सोनी, यशपाल सिंह ठाकुर, कृष्णा राज,महेश पटेल मंडल अध्यक्ष सदगुआ, जुगल अग्रवाल,कार्तिक शैलार, महेंद्र राठौर, राजुल चौराहा, विमल असाटी,मयंक यादव, सूरज नामदेव, बृजेंद्र लोधी रहली, लोकसभा क्षेत्र की रहली विधानसभा और पथरिया के बीच मैच का शुभारंभ हुआ जो 12 ओवर का मैच है.
