दमोह बटियागढ़ 3 साल पहले परियोजना कार्यालय बटियागढ़

दमोह बटियागढ़ 3 साल पहले परियोजना कार्यालय बटियागढ़ से ग्यारह लाख रुपए उड़ाने वाले तीन आरोपियों में से दूसरे आरोपी को पुलिस ने तीन दिन पहले गिरफ्तार कर तीन दिन की रिमाड के बाद न्यायालय में पेश किया माननीय न्यायालय में आरोपी 2019 से फरार चल रहा था जिस पर 3000 हजार रुपए का इनाम था एक आरोपी कमलेश आठ्या पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था दूसरा आरोपी करोड़ी अहरवाल अभी गिरफ्तार किया गया तीसरा आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है
