#damoh #पटेरा में वाहन चेकिंग के दौरान कांग्रेस नेताओं के फ़ोटो लगी नर्मदा जल की बॉटल जब्त

दमोह जिले में आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर नजर पुलिस और एफएसटी टीम के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार की रात पटेरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक कार से कांग्रेस नेताओं के पोस्ट लगी बोतल जप्त की गई है,बोतल में नर्मदा जी का जल होना बताया गया है। करीब 18 की संख्या में इन प्लास्टिक बोतल में पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस से पवई विधानसभा के प्रत्याशी मुकेश नायक के फोटो चश्पा है। बताया जा रहा है कि कार पवई से दमोह की ओर जा रही थी। आशंका जताई जा रही उक्त नर्मदा जल की बोतल वितरण कर वापस लौटी है। पटेरा टी आई आरएस बागरी द्वारा मामले की जांच की जा रही है।21:27