प्रयागराज के चर्चित अतीक-अशरफ हत्याकांड पर कुंडा,प्रतापगढ़ के दिलीप कुमार शुक्ला ने सरकार और प्रशासन पर खड़ा किया बड़ा सवाल?
प्रयागराज के चर्चित अतीक-अशरफ हत्याकांड पर कुंडा,प्रतापगढ़ के दिलीप कुमार शुक्ला ने सरकार और प्रशासन पर खड़ा किया बड़ा सवाल?
प्रतापगढ़। प्रयागराज के बहुचर्चित अतीक-अशरफ हत्याकांड ने पूरे प्रयागराज को छावनी मे तब्दील कर दिया हैं अंततः इस 40 साल से बनाने वाले काले सम्राज्य के आका को आरोपियो अरूण मौर्या, सन्नी और लवलेश तिवारी ने 40 सेकंड मे निस्तरा- बूत कर दिया जिनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।अतीक अहमद और अशरफ को कसारी मसारी कब्रिस्तान में इंकॉउंटर मे मारे गए असद की कब्र से 10 फिट की दूरी पर सुपुर्दे खाक कर दिया गया है जहां प्रशासन द्वारा अटकले दावा किया जा रहा था कि शायद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन शामिल हो सकती हैं लेकिन प्रशासन की मंशा पे शाइस्ता परवीन ने पानी फेर दिया। अभी भी प्रयागराज मे माहौल गरम हैं हर कोई मीडिया के लोगों से बात करने से कतरा रहा है जबकि प्रयागराज से सटे प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा विधानसभा के एक ब्यक्ति ने इस चर्चित हत्याकांड से पुलिस प्रशासन और सरकार पर बड़े सवाल खड़ा कर दिया हैं? आइये देखते हैं कुण्डा के जवान की जुबानी।
प्रयागराज से राकेश कुमार पटेल