पन्ना समिति प्रबंधक कौन है एवं गोदाम मालिकों ने मिलकर कर दिया करोड़ों का भ्रष्टाचार

पन्ना
समिति प्रबंधक कौन है एवं गोदाम मालिकों ने मिलकर कर दिया करोड़ों का भ्रष्टाचार
धान की जगह गोदामों में भर दी गई भूसी और मिट्टी
वर्ष 2022 में 23 मैं पन्ना जिला प्रशासन द्वारा 15 लाख कुंटल खरीदी गई थी धान
सरकारी मूल्य 2000 के हिसाब से किया गया 3 अरब के आसपास का भुगतान
जिम्मेदारों ने लीपापोती करना किया शुरू
पन्ना जिले के अधिकारियों के ओर कर्मचारियों के हौसले बुलंद है इस बार अधिकारियों के द्वारा हजार नहीं लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामल सामने निकल कर आया ।
जिला प्रशासन के संरक्षण में और राजनेताओं की गारंटी पर जिले के अंदर धान खरीदी के नाम पर समिति प्रबंधक और उनके कर्मचारियों ने शिवराज सरकार को करोड़ों रुपए का चुना लगा दिया ।
आपको बता दें कि पन्ना जिले के अंदर वर्ष 2022 और 23 में लगभग 15 लाख कुंटल धान खरीदी की गई थी
जिसकी खरीदी सरकार के द्वारा की गई थी ओर 15 लाख कुंटल धान को गोदामो में रख कर लगभग अनुमानित 3 अरब का भुकतान भी सरकार से करवा लिया ।
घोटाले को बड़े ही तरीके से अंजाम दिया गया समिति प्रबंधकों के द्वारा खरीदी के बाद बड़ी ही सफाई से धानो की जगहा भूसी ओर मिट्टी के बोरे बनाकर गोदामों में जमा करा दिए
मामला तब उजागर हुआ जब यह धान राइस मिलों के पास पहुंची तब वहां पर यह खुलासा हुआ कि धान की जगह तो बोरों के अंदर भूसी और मिट्टी भरी हुई है जैसे ही सिंडीकेट टीम के पास मामला आया तो मामले को दबाने के लिए तुरंत ही राइस मिलों से भूसी और मिट्टी मिले बोरो को मंगवा कर तुरंत बदल दिया गया ।
वही जब जिमेदारो के सामने यह मामला आया तो अधिकारियों ने अपनी कुर्सी की पेटी बांधते हुए बहुत ही सफाई से घिसा-पिटा जवाब देते हुए बता दिया की जिनके द्वारा ऐसा काम किया गया है उनके ऊपर कार्यवाही जरूर की जाएगी जो कि पन्ना जिले के इतिहास में कभी हुई नहीं ।
वहीं अगर जांच की बात की जाए तो उन्हीं अधिकारियों के पास जांच पहुंचेगी जो इनके करप्शन में सम्मिलित होंगे अब तो देखना यह होगा कि आखिर यह जनता का पैसा शिवराज सरकार कब तक भ्रष्ट अधिकारियों के माध्यम से लुटबति रहेगी ओर जनता देखती रहेगी