राजगढ़।लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली

0
https://youtu.be/lW0IZIGmkWY

राजगढ़। पुलिस टीम को माइक्रो फाइनेंस एजेंट व व्यापारियों के साथ हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

रिपोर्ट दीपक प्रजापति

राजगढ़ थाने पर एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पकड़ाए आरोपियों से राजगढ़ व सरदारपुर क्षेत्र की सात घटनाओं का खुलासा हुआ है। आरोपियों से लूट के 27 हजार रुपये नगदी जप्त किए है।

दरअसल 4 अप्रैल को ग्राम तिरला मे राजगढ़-पारा रोड पर सुबह आरोपियों द्वारा फरियादी अनाज व्यापारी सुरेश पिता लुणाजी राठौर निवासी दलपुरा को फालिया अड़ाकर धमका कर 60 हजार रुपये नगदी लूट लिए थे। वही 6 अप्रैल को को ग्राम तिरला में सिगोडीया फाटे पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट सुनिल पिता हेमराज परते निवासी राजगढ़ को आरोपियों द्वारा फालिया मारकर 1 लाख 51 हजार 280 रुपये नगदी व मोबाइल फोन लूट लिए थे। दोनों घटनाओं में प्रकरण पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया। दोनों गंभीर घटनाओं के संबंध मे अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तार करने हेतु एसपी मनोज कुमार सिंह व एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार द्वारा निर्देशित किया गया। तथा सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा के निर्देशन मे एक टीम का गठन किया गया। जिसमें टीम प्रभारी कमलसिंह पंवार थाना प्रभारी राजगढ़ द्वारा क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिस पर 10 अप्रैल को मुखबिर सूचना पर संदेही दिनेश पिता पिरु डामोर जाति भील उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम तिरला थाना राजगढ़ व दिनांक 11 अप्रेल को संदेही शंकर पिता भावलिया हटीला जाति भील उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम तिरला थाना राजगढ़ को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई।

आरोपी रखता था पुलिस के मूवमेंट पर नजर –
प्रेस वार्ता में एडीशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी दिनेश व शंकर पुलिस को गुमराह करने लगे लेकिन सख्ती से पूछताछ करते दिनेश व शंकर ने बताया की शंकर का ससुराल ग्राम गुड़ा थाना टाण्डा मे है जिसके साले रमेश पिता भुरसिंह, सुरज पिता मगरसिंह, कमरू पिता रतु निवासी ग्राम गुड़ा आपराधिक प्रवृत्ती के है, जिनके द्वारा अपने साथी कलमसिंह पिता केसू निवासी ग्राम कालीदेवी थाना टाण्डा से साथ मिलकर शंकर व दिनेश को बोला की तुम्हारे गाँव मे हाट बाजार मे व्यापारी व माईक्रो फाईनेन्स एजेंट काफी पैसे लेकर आते है तुम उनकी रेकी करके हमें बताओ हम उनको लूट कर आपस मे पैसे बांट लेंगे। आरोपी दिनेश का घर पुलिस चौकी तिरला के सामने है जहा से दिनेश पुलिस के मूवमेंट पर नजर रखता था तथा उसका साथी शंकर व्यापारी व माईक्रो फाईनेन्स एजेंटों की रेकी करता था। जिसके बाद यह सभी मिलकर व्यापारियों व एजेंटों को सुनसान जगह पर बाइक से गिरा कर व फालिये से धमका कर रुपये लूट लेते थे। आरोपियों द्वारा 4 अप्रैल को अपने साथियों के साथ व्यापारी सुरेश राठौर को लुटना तथा 6 अप्रैल को को फाइनेंस एजेंट सुनिल परते को फालिया मारकर लूटना स्वीकार किया है।

7 घटनाओं का हुआ खुलासा –
एसडीओपी रामसिंह मेडा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में आरोपियों द्वारा इन घटनाओं के अलावा अपने साथियों के साथ मिलकर राजगढ़ एवं सरदारपुर क्षेत्र की अन्य घटना करना भी स्वीकार किया है। आरोपियों द्वारा ग्राम केरिया में मानगढ़ रोड पर 7 फरवरी को माइक्रो फाइनेंस एजेंट के साथ घटना करना, ग्राम बिजलपुरा पुलिया के पास दिनांक 28 फरवरी को कपास व्यापारी के साथ घटना करना, पेट्रोल पंप के आगे ग्राम तिरला मे दिनांक 16 मार्च को माइक्रो फाइनेंस एजेंट के साथ घटना करना एवं चौकी रिंगनोद क्षेत्र ग्राम भीलखेड़ी में दिनांक 29 दिसंबर 2022 को माइक्रो फाइनेंस एजेंट के साथ घटना, ग्राम रिंगनोद मे 17 मार्च को को माइक्रो फाइनेंस एजेंट के साथ घटना करना भी आरोपियों ने स्वीकार किया है।

फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित –
राजगढ़ थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार ने आरोपियों का न्यायालय से पीआर लिया जाकर घटना मे गया मश्रुका बरामद किया जावेगा। साथ ही प्रकरण मे आरोपी फरार रमेश पिता भुरसिंह, सुरज पिता मगरसिंह, कमरू पिता रतु निवासी ग्राम गुड़ा, कलमसिंह पिता केसू निवासी ग्राम कालीदेवी थाना टाण्डा व गुड्डू उर्फ समीर पिता केकड़ीया बामनिया निवासी ग्राम भेरूपाड़ा थाना राजगढ़ के फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिये टीम गठित की गई है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी तिरला सउनि रविन्द्र चौधरी, उप निरी रमेश चन्द्र डामोर, सउनि सुनील राजपुत, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा, आरक्षक लाखन जाट, सुनील, गोपाल, किशन, प्रकाश व मुनसिंह का योगदान रहा है। पुलिस जिला अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *