महोबा साईबर कैफे संचालक ने छात्रा के साथ की ठगी, प्रवेशपत्र नहीं आने से दुखी छात्रा ने तालाब में लगायी छलाँग

0
https://youtu.be/KlQMtOfTkwc

राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय चरखारी महोबा के मुख्य द्वार पर खुलीं अनाधिकृत साईबर कैफे दुकानों की ठगी का एक और मामला फिर से संज्ञान में आया है इस बार साईबर कैफे की ठगी का शिकार होने से छात्रा की सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया
आज सुबह महाविद्यालय पेपर देने आयी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा रश्मि पचौरी पुत्री वरुण पचौरी उम्र लगभग 19 वर्ष को महाविधालय पहुँचने पर पता चला कि उसका प्रवेश पत्र ही नहीं आया तो छात्रा ने परेशान होकर महाविद्यालय के सामने स्थित तालाब में आत्महत्या करने के लिये छलांग लगा दी छात्रा के कूंदने पर हडकंप मच गया महाविद्यालय के गेट पर खड़े छात्रा के पिता वरुण पचौरी ने अन्य कुछ लोगों की मदद से छात्रा को तालाब से बाहर निकाला आननफानन में रश्मि को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरखारी में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक होने पर छात्रा को जिला चिकित्सालय महोबा रिफर कर दिया गया,
छात्रा की माँ ममता पचौरी ने बताया कि उसकी बेटी रश्मि ने महाविधालय के गेट पर स्थित साईबर कैफे से परीक्षाफार्म भरवाया था एवं साईबर कैफे के संचालक को फीस का भुगतान किया था दो दिन पूर्व जब रश्मि महाविद्यालय प्रवेश पत्र लेने आयी तो उसे बताया गया कि उसने परीक्षा फार्म ही नहीं भरा है तब रश्मि
ने साईबर कैफे संचालक से प्रवेशपत्र ना आने का कारण पूँछा तो संचालक ने बताया कि वह परीक्षाफार्म रिजेक्ट हो गया था मां बताती है कि साइबर कैफे संचालक ने आश्वासन दिया था कि,परीक्षा के पूर्व वह प्रवेशपत्र दे देगा और जब आज छात्रा को प्रवेश पत्र नहीं मिला तो उसने तालाब में कूदकर खुदखुसी करने की कोशिश की जिसे जन सहयोग से मूर्छित हालत में बाहर निकालकर लिया गया है जिला अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *