डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया हमीरपुर का दौरा,दिये आवश्यक दिशा निर्देश

0

हमीरपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक,मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने पहुंचें डिप्टी सीएम,अस्पताल में तमाम व्यवस्थाओं का डीसीएम लिया जायजा आवश्यक दिशा निर्देश ,निरीक्षण करते ही मरीजों को एक्स-रे मशीन की सुविधा उपलब्ध हुई। इमरजेंसी वार्ड में पहुंच मरीजों से मिल कर उनका हालचाल पूंछा गया। चिकित्सा अधिकारी कक्ष पहुंच कर रजिस्टर को भी किया गया चेक, साथ में ही पर्चा केंद्र का भी किया गया।

निरीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अस्पताल का हाल चाल जाना।बीके पाठक की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात,गायों के रखरखाव और खानपान का लिया जायजा डिप्टी सीएम ने गौशाला में गाय को गुड़ खिलाया हमीरपुर के आदर्श नगर मोहाल में रहने वाले अखिलेश के घर जाकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बच्चे से मिलकर जानें हालचाल, डिप्टी सीएम के दखल के बाद नन्हे ब्रजेश का हुआ था।

बृजेश पाठक ने कहा कि पहले बुंदेलखंड में ट्रेन के द्वारा पानी लाया जाता था।अब हर घर मैं नल से जल पहुंचेगा। उन्होंने कहा कोई भी माफिया हो सभी मामलों में हमारी सरकार उन्हें सजा देगी आज अपराधियों में खौफ है। हमारी सरकार सभी क्षेत्र में काम कर रही है।इसके बाद वह मुख्यालय हमीरपुर में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे।

रऊफ उददीन

https://youtu.be/P2Sy-mg9vAU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *