भव्य छप्पन भोग का आयोजन ,हुई महाआरती

0

राया कस्बा के गोपाल बाग में नवदुर्गा मेला कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने
नव संवत्सर के उपलक्ष्य में श्री अग्रबंधु सेवा मंडल के द्वारा श्री महाबाघेश्वरी देवी गोपाल बाग पर भव्य फूल बंगला, छप्पन भोग और महाआरती का आयोजन किया गया
अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया नवदुर्गा के अंतर्गत माता रानी को छप्पन भोग अर्पित किए गए

कौशल अग्रवाल इलू गोयल ने बताया मंडल के द्वारा समय-समय पर सामाजिक और धार्मिक कार्य किए जाते हैं
शुभम अग्रवाल ने बताया मातारानी का 70 साल पुराना मेला आयोजित किया जाता है एवम माता रानी सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं और सभी भक्तों को हलुआ चना का प्रसाद वितरण किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज अग्रवाल, सौरभ,सुमित ,योगेश गोयल, सचिन, भूपेश अग्रवाल ,राजकुमार अग्रवाल ,हर्ष गर्ग ,राजेंद्र प्रसाद, यतेंद्र प्रकाश, धर्मेंद्र, गौरव अग्रवाल ,मोहित बंसल, रवि वर्मा आदि उपस्थित रहे

रिपोर्टर इखलाक कुरैशी राया मथुरा

https://youtu.be/2Esu1pYwPqI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *