खैरो डकैती कांड मै पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बोली पुलिस की गोली
गुरसराय। मुठभेड़ में दो में लगी गोली दो हुये गिरफ्तार। खैरो नुनार डकैती को लेकर पुलिस के हाथों लगी एक और सफलता।
मंगलवार की देर रात मऊरानीपुर रोड भसनेह बांध के पास चैकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों के बीच पुलिस की हुई मुठभेड़ में चली फायरिंग के चलते दो लोगों के पैर में लगी गोली और दो बदमाश हुये गिरफ्तार। उक्त सभी बदमाश खैरो नुनार गांव में पड़ी डकैती के बताये गये। बदमाशों के पास से रूपयों की बरामदगी हुई। खैरो नुनार डकैती. कांड को लेकर पुलिस अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें से तीन लोगों के मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसराय के बाद मेडिकल कालेज झांसी रिफर कर दिया गया।
मुठभेड़ में एसपीआरए झांसी, सीओ गरौठा विवेक सिंह, थानाध्यक्ष गुरसराय ललितेश त्रिपाठी, रक्सा थाना. प्रभारी अरूण कुमार तिवारी, एस ओ जी प्रभारी के.वी.सिंह यादव, मऊरानीपुर थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।
लोकेशन गुरसराय झांसी
रिपोर्ट राजकुमार मिश्रा गरौठा