गंगा झिरिया धाम बिसानी में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा के कद्दावर नेता संजय नागायज

0
https://youtu.be/olntZz2MNhg

पन्ना /पवई
गंगा झिरिया धाम बिसानी में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा के कद्दावर नेता संजय नागायज
तथा ग्राम पंचायत मुडवारी में कांग्रेश व बुंदेलखंड के कद्दावर नेता राजापटेरिया हुए शामिल
होली मिलन समारोह पवई विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थल गंगा झिरिया धाम में आयोजित किया गया था। इसी तरह ग्राम पंचायत मुडवारी में काॅग्रेस व बुंदेलखंड के कद्दावर चर्चित नेता पूर्व मंत्री श्री राजा पटेरिया भी होली मिलन समारोह फागों के कार्यक्रम में उपस्थित हुए, जहां दोनों कार्यक्रमों में विधानसभा क्षेत्र58 पवई के सैकड़ों+ सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित हुए उपस्थित सभी ग्रामीणों द्वारा लोक नृत्य गायन के माध्यम से एक-दूसरे का मनोरंजन किया गया तथा एक दूसरे को तिलक लगाकर होली की बधाइयां दी गई।  होली मिलन का मतलब सनातन संस्कृति के आपसी प्रेम स्नेह,उमंग, और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना हैँ। जिसमे लोगों के द्वारा आपसी गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को अपनाया जाता है तथा एक दूसरे से आपसी भाई चारा बढ़ाया जाता हैँ।
उमंग, उत्साह और प्रेम, सौहार्द व मिलन का प्रतीक होली का त्योहार बीत गया और अब होली मिलन समारोहों की धूम है। कहीं किसी वर्ग विशेष तो कहीं जाति और व्यवसाय विशेष वर्ग के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
ये सिलसिला अभी दस दिन तक चलने वाला है।
भारतीय संस्कृति में होली का महत्व पौराणिक काल से रही है। ऋतु परिवर्तन के दौर में इसके कई अध्यात्मिक और भौतिक मायने रहे हैं। वर्तमान समय में भी इसका महत्व अलग ही रहा हैँ.
विधानसभा स्तरीय होली मिलन समारोह में संजय नगायच को विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा ग्राम पंचायत मुडवारी के फागों के कार्यक्रम मेंबुंदेलखंड व कांग्रेस के कद्दावर चर्चित नेता राजा पटेरिया मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी चैनल पन्ना पवई से संवाददाता ज्ञान प्रकाश तिवारी (बाबा) की रिपोर्ट✍️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *