संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर लटका मिला व्यक्ति का शव।
एटा ब्रेकिंग – संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर लटका मिला व्यक्ति का शव।
भूपेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
व्यक्ति के द्वारा सुसाइड करने पर सास बहू आई आमने-सामने, मां ने कहा बीमारी से परेशान होकर बेटे ने की सुसाइड।
मृतक की पत्नी का आरोप जैठ और जेठानी ने की थी मारपीट, हड़पना चाहते थे जमीन,तंग आकर की पति ने की सुसाइड।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस, घटना की जांच में जुटी पुलिस।
देर रात तक थाने पर मौजूद रहे मृतक के परिजन और ससुराल पक्ष के लोग, दोनो ने दी अलग अलग तहरीर।
एटा – जलेसर कोतवाली क्षेत्र के पटना गांव की घटना।