पारीछा पावर प्लांट के अंदर को लेकर भंडारा से एक ऐसी चमकीली धातु बरामद हुई
खबर झांसी से है जहां पारीछा पावर प्लांट के अंदर को लेकर भंडारा से एक ऐसी चमकीली धातु बरामद हुई जिसने परीक्षा पावर प्लांट प्रशासन से लेकर झांसी जिला प्रशासन और पुलिस महकमे असहज की स्थिति बना दी.. कॉलेज की सफाई के दौरान मजदूरों को एक ऐसी चमकीली धातु मिली जिसको लेकर मजदूरों में सुधार तो को हीरा बताया गया.… को लेकर भंडारण से चमकीली धातु के हीरा होने की चर्चा जैसे ही पारीछा पावर प्लांट प्रशासन के अफसरों तक पहुंची तत्काल अफसरों ने इस मामले में कोयले के भंडार से बरामद चमकीली धातु को अपने कब्जे में लिया।। इस दौरान बरामद धातु के परीक्षण के लिए प्लांट के अफसरों ने प्लांट के ही एक अधिकारी को देखकर उसका परीक्षण कराने को कहा।। परीक्षण के बहाने प्लांट का इंजीनियर उसको अपने साथ लेकर फरार हो गया।। वही इस बाबत परीक्षा पावर प्लांट प्रशासन के मुख्य महाप्रबंधक का कहना है कि जो धातु बरामद हुई है उसका परीक्षण प्रथम दृष्टया कराया गया है उसमें मेरे जैसा कोई तक तो नहीं मिला है। कि अभी बरामद चमकीली धातु का परीक्षण आगे कर आएंगे तब जाकर कह पाना आसान होगा कि यह बरामद धातु हीरा है या फिर कुछ और।।