राजस्थान हाईकोर्ट के एडवोकेट की हत्या के मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा गया
अभिभाषक संघ अध्यक्ष बीजे उपाध्याय ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि 18 फरवरी को राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर के सदस्य अधिवक्ता जुगराज चौहान की बीच सड़क पर नृशंस हत्या कर दी गई है। मृतक अधिवक्ता आर्थिक रूप से कमजोर होने से परिवार को न्याय एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जावें। साथ ही आए दिन अधिवक्ताओं के साथ गंम्भीर व जघन्य घटना घट रहीं है। अधिवक्तागण असुरक्षित है, घटनाओं को रोकने के लिये एवं अधिवक्ता की सुरक्षा के लिये शासन द्वारा एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट अभी तक लागु नहीं किया गया है जिसे शीघ्र लागू किया जाए। इस मामले को लेकर आज अधिवक्तागण न्यायालयीन कार्य से विरत रहे है। अभिभाषक संघ के अधिवक्तागणो ने सुरक्षा के लिये तत्काल उचित कार्यवाही करने हेतु मध्यप्रदेश प्रदेश शासन को निर्देशित किया जाने की मांग की। इस दौरान अभिभाष संघ के सचिव केके वैष्णव सहित अन्य मौजूद रहे।