हाथरस -घने कोहरे के चलते हुआ भीषण सड़क हादसा
हाथरस -घने कोहरे के चलते हुआ भीषण सड़क हादसा,
स्कूल वैन और डम्पर की भिड़ंत में वैन के ड्राइवर की मौत 10 से अधिक स्कूली बच्चे घायल,
डम्पर और स्कूल वैन की भिड़ंत के बाद स्कूली बच्चों में मची चीख पुकार,
एक्सीडेंट की सूचना पर दौड़ी इलाका पुलिस ने सभी घायल स्कूली बच्चो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा,
बुलेरो गाड़ी में फंसे ड्राइवर के शव को पुलिस ने गाड़ी को कटर से काट कर निकाला बाहर,
एकेजीएन स्कूल की वैन बच्चों को लेकर लौट रही थी तभी हुआ भीषण सड़क हादसा,
कोतवाली हसायन क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गांव नगला बिहारी के पास की घटना।