गया पंचायती अखाड़ा नदी के पास एक व्यक्ति को मारा गया गोली, गोली लगने से इलाज के दौरान हुई मृत्यु।

0

उक्त सूचना प्राप्त होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, गया, नगर पुलिस उपाधीक्षक, गया, थानाध्यक्ष रामपुर/मुफस्सिल/सिविल लाईन एवं पुलिस केन्द्र गया से भारी संख्या में दंगा निरोधक बल को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया।

उक्त पदाधिकारीयों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में पता चला कि मो0 सदाम एवं इनके अन्य साथी पंचायती अखाड़ा नदी के पास बैठे हुए थे इसी दौरान मो0 सदाम के साथ एक व्यक्ति का हाथापाई हो गया।
तत्पश्चात उक्त व्यक्ति अपने घर से देशी कट्टा लाकर मो0 सदाम, पे0 मो0 जायद, सा0 पंचायती अखाड़ा, थाना कोतवाली, जिला गया को गोली मार दिया। गोली लगने से ईलाज के दौरान मो0 सदाम की मृत्यु हो गई। शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल गया भेजा गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु स्वयं के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में तथा नगर पुलिस उपाधीक्षक, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें परिविक्ष्यमान पुलिस अधीक्षक, गया, थानाध्यक्ष कोतवाली/रामपुर/मुफस्सिल/सिविल लाईन एवं कोतवाली थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड को गंभीरता से लेते हुए स्वयं थानाध्यक्ष कोतवाली के कार्यालय में पहुॅचकर नगर पुलिस अधीक्षक, गया एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक, गया की उपस्थिती में उक्त घटना के संबंध में की गई कार्रवाई का समीक्षा किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो हेड गया

चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *