दमोह असुविधा से बचने के लिये सभी किसान पंजीयन करने, कराने के पूर्व अपना आधार कार्ड, भू-अभिलेख, बैक खाता नंबर एवं मोबाईल नंबर अद्यतन करा लें -कलेक्टर श्री अग्रवाल

0

दमोह हेड ब्यूरो हेड ब्यूरो एस के पटेल चाणक्य न्यूज़ असुविधा से बचने के लिये सभी किसान पंजीयन करने, कराने के पूर्व अपना आधार कार्ड, भू-अभिलेख, बैक खाता नंबर एवं मोबाईल नंबर अद्यतन करा लें -कलेक्टर श्री अग्रवाल
===
नि:शुल्क पंजीयन हेतु निर्धारित लिंक mpeuparjan.nic.in
===
सशुल्क पंजीयन एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर लोक सेवा केन्द्र एवं साईबर कैफे पर होगा
====

राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहॅू विक्रय हेतु पंजीयन का कार्य शुरू हो गया है जो 01 मार्च 2024 तक किया जायेगा। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा है इस वर्ष निर्धारित संस्थाओ /स्थानों पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। निःशुल्क पंजीयन हेतु स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से निर्धारित लिंक mpeuparjan.nic.in पर जाकर, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर, निर्धारित समिति, संस्थाओं पर पंजीयन किया जा सकेगा। इसी प्रकार सशुल्क पंजीयन हेतु (50 रूपये प्रति पंजीयन) एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र पर, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर पंजीयन किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा है सिकमीदार एवं वनाधिकार पट्टाधारी किसानों का पंजीयन निर्धारित समिति के पंजीयन केन्द्रों पर ही किया जा सकेगा। पंजीयन हेतु भूमि संबंधी दस्तावेज, आधारकार्ड, आधार नंबर से पंजीकृत मोबाईल नंबर एवं अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा सिकमी पर ली गई भूमि के लिये अनुबंध की प्रति अनिवार्य होगी ।

पंजीयन में किसान की भूमि, रकबा एवं फसल की किस्म का डेटाबेस गिरदावली एप से लिया जायेगा। गिरदावरी किसान एप में दर्ज जानकारी से संतुष्ट न होने पर पंजीयन के पूर्व किसान को भूमि, बोई गई फसल की किस्म आदि में संशोधन हेतु गिरदावली एप में दावा आपत्ति प्रस्तुत करना होगी तथा आपत्ति का निराकरण होने पर ही पंजीयन हो सकेगा।

किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान उनके आधार नंबर से लिंक खाते में सीधे प्राप्त होगा अतः जरूरी है कि किसान अपने आधार नंबर से बैक खाता एवं मोबाईल नंबर लिंक कराकर उसे अपडेट रखें। किसान आधार पंजीयन केन्द्रों पर अपना सही मोबाईल नंबर अपडेट करा सकते है। इसी प्रकार बैंक खाता एवं आधार नंबर में किसी प्रकार का अंतर होने पर संबंधित बैंक शाखा से आवश्यक सुधार कराया जा सकता है ।

किसानों को पंजीयन कराने एवं फसल विक्रय हेतु आधार नंबर का वैरीफिकेशन अनिवार्य है। वैरीफिकेशन आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से या बायोमेट्रिक डिवाईस से किया जा सकेगा। किसान का पंजीयन केवल उसी स्थिति में होगा जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा। आधारकार्ड एवं भू-अभिलेख में दर्ज नाम में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराये जाने पर ही पंजीयन मान्य होगा ।

सशुल्क पंजीयन करने वाली संस्थाओं एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे के संचालक mpeuparjan.nic.in की साईट पर पंजीकरण के लिये लिंक उपलब्ध कराई गई है। जिसमें ऑनलाईन पंजीयन हेतु निर्धारित प्रारूप में आवश्यक जानकारी भरकर सुरक्षित करना होगा। संस्थाओं द्वारा ऑनलाईन प्रस्तुत आवेदन के परीक्षण में पात्र पाये जाने की स्थिति में उन्हें पंजीयन कार्य हेतु अधिकृत किया जा सकेगा।

किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये सभी किसान भाई पंजीयन करने/कराने के पूर्व अपना आधार कार्ड, भू-अभिलेख, बैक खाता नंबर एवं मोबाईल नंबर अद्यतन करा लें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *